पूर्णिया, अगस्त 8 -- प्रस्तुति : अवधेश राय जानकीनगर को प्रखंड बनाने की मांग लगभग तीन दशक से लंबित है। पूर्णिया जिले के बनमनखी अनुमंडल का यह हिस्सा लंबे समय से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रहा है। वर्ष 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने जानकीनगर को प्रखंड बनाने की बात कही थी। इसके बाद वर्ष 2009 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रामपुरतिलक पंचायत के दूरबिन टोला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 13 पंचायतों को मिलाकर जानकीनगर को नया प्रखंड बनाने की घोषणा की थी। जिला प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी गई, लेकिन अबतक औपचारिक स्वीकृति नहीं मिली। जनता अब भी उम्मीद लगाए बैठी है कि हक मिलेगा। जानकीनगर के लोगों का आरोप है कि जिम्मेदारों ने प्रस्तावित जानकीनगर को प्रखंड बनाने के लिए वास्तव में कभी दिलचस्पी नहीं दिखाई। उन्होंने उचित फोरम पर अपनी आव...