पूर्णिया, अगस्त 27 -- प्रस्तुति: कुंदन कुमार सिंह सरकारी स्तर पर पूर्णिया में दो प्रमुख ब्लड बैंक काम कर रहे हैं। पहला जीएमसीएच ब्लड बैंक और दूसरा रेड क्रॉस सोसाइटी का रक्त भंडार है, जो अस्पताल के बाहर संचालित होता है। ये संस्थान नियमित रूप से आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, प्राइवेट संस्थाएं भी रक्तदान और रोगियों की सहायता में सक्रिय हैं। शहर की यह स्वास्थ्य व्यवस्था खून की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता का भी प्रतीक बन चुकी है। जिले में दो सौ से अधिक थैलेसीमिया पीड़ित मरीज हैं, जिन्हें समय-समय पर रक्त की जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को भी रक्त की आवश्यकता होती है। यह मानव सेवा का कार्य केवल रक्तदान के जरिए ही संभव हो सकता है। इस दिशा में आम ल...