भागलपुर, मई 19 -- बीकोठी बाजार के कारोबारियों की समस्या : -प्रस्तुति: सौरभ सिंह - 250 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान हैं बीकोठी बाजार में - 1000 के लगभग दुकान हो जाती है गुदरी हटिया के दिन - 50 के लगभग लोहे की दुकान है बीकोठी बाजार में शिकायत: 1. बीकोठी बाजार में बरसात के दिनों जल जमाव की समस्या 2. व्यवसाई और ग्राहकों के लिए शौचालय यूरिनल की व्यवस्था नहीं 3. गुजरी हटिया के लिए कोई अलग जगह नहीं 4. प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए स्थाई रात्रि प्रहरी नहीं 5. दूर दराज के व्यवसाई के लिए रात्रि विश्राम की व्यवस्थित जगह नहीं सुझाव: 1. जल निकासी के लिए पूरे बाजार में खास नाला की व्यवस्था हो 2. गली गली में पर्याप्त स्ट्रीट लाइट और वेपर की व्यवस्था हो 3. व्यवसाई और ग्राहकों के लिए बाजार में जगह-जगह शौचालय यूरिनल बने 4. व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की सुरक...