भागलपुर, मई 30 -- अंग्रेजी हुकूमत काल से प्रचलित गढ़बनैली बाजार का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया। एक जमाना था जब यहां सीमांचल का सबसे बड़ा मेला लगता था। इस मेले में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा वहीदा रहमान और सिने कलाकार राज कपूर की फिल्म तीसरी कसम की शूटिंग हुई थी। गढ़बनेली मेले में जब से फिल्म की शूटिंग हुई तब से इस मार्केट का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया। दूर-दूर से यहां व्यवसायी व्यवसाय करने आने लगे। यहां के बाजार में लकड़ी के फर्नीचर और शादी विवाह में यहां की बैंड पार्टी उत्तरी बिहार के हर बड़े-बड़े शादी समारोह में जाने लगी। हालांकि उस समय पूरा इलाका ग्रामीण और देहाती जैसा था लेकिन यह बाजार बड़े-बड़े शहर को मात कर देता था। आज यहां के बाजार में काम से कम 100 स्थायी दुकानें हैं। कम से कम 5000 लोग मार्केटिंग करने आते हैं। बरसात के समय जल जमाव यह...