भागलपुर, सितम्बर 23 -- प्रस्तुति: अमित कुमार गोस्वामी ''रजनीश'' रामनगर देवी घरा काली मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि क्षेत्र के सांस्कृतिक और सामाजिक जीवन का भी अभिन्न हिस्सा है। यहां प्रतिवर्ष नवरात्रि के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है। पिछले 123 वर्षों से निरंतर हो रही दुर्गापूजा श्रद्धालुओं को धार्मिक चेतना के साथ सामूहिकता का भाव भी देती है। स्थानीय लोगों और पूजा समिति के सदस्यों ने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क और जल निकासी की समस्या को प्राथमिकता से हल करना चाहिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह मंदिर आज भी पूरे क्षेत्र में श्रद्धा का प्रमुख केंद्र और आस्था का अद्वितीय प्रतीक बना हुआ है। पूर्णिया जिले का रामनगर देवी घरा...