भागलपुर, दिसम्बर 16 -- - प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव जय प्रकाश कॉलोनी वार्ड- 15 के लोगों की उम्मीदें अब भी नगर निगम पर टिकी हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वर्षों से जर्जर सड़कें, टूटी नालियां और गंदगी उनकी रोजमर्रा की परेशानी बन चुकी हैं, लेकिन निगम की ओर से अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। बरसात में हालात और भी भयावह हो जाते हैं, जब नालों का गंदा पानी घरों तक पहुंच जाता है। लोगों की मांग है कि सड़क की मरम्मत, नाले की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए ताकि आवागमन सुरक्षित व स्वच्छ रह सके। नागरिकों का कहना है कि वे किसी विलासिता की नहीं, बल्कि सिर्फ मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं- साफ सड़क, स्वच्छ नाला और निर्बाध आवागमन। अब देखना यह है कि नगर निगम प्रशासन कब तक इन बुनियादी समस्याओं पर संज्ञान लेकर राहत दे...