भागलपुर, मई 5 -- - 246 पंचायत में तैनात किए गए हैं किसान सलाहकार -14 प्रखंडों में अलग-अलग है किसान सलाहकार के ऑफिस - 2010 ईस्वी में हुई थी किसान सलाहकार की बहाली बिहार में कृषि को व्यावसायिक दर्जा और औद्योगिक दर्जा देने के लिए सरकार ने तरह-तरह के कल्याण के कार्य किसानों के लिए किया। टोला सेवक और विकास मित्र की तरह कृषि और किसानों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने प्रत्येक पंचायत में किसान सलाहकार की बहाली की। जिले में 246 पंचायत में किसान सलाहकार बहाल हैं और किसानों को सरकार की नई-नई योजनाओं और तकनीक आदि से अवगत करा रहे हैं जिससे किसानों को काफी फायदा हो रहा है। इतना ही नहीं किसान सलाहकार फसल क्षति पर अनुदान दिलवाने का काम कर देते हैं और नए-नए फसलों के बारे में भी आईडिया भी देते हैं। किसान सलाहकार अब छोटे-छोटे किसानों के लिए क्षेत्र में रोल ...