भागलपुर, दिसम्बर 14 -- - प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव पूर्णिया शहर का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा, जब शहर को अव्यवस्था और अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त किया जाए। सड़कें केवल वाहनों के गुजरने का मार्ग नहीं, बल्कि पैदल यात्रियों, आपात सेवाओं और शहर की सुंदरता की पहचान भी हैं। वर्तमान में शहरी क्षेत्र खासकर भठ्ठा बाजार में अतिक्रमण की समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। यदि अभी सख्ती नहीं बरती गई तो आने वाले वर्षों में यह अव्यवस्था विकराल हो जाएगी। शहरवासियों की अपेक्षा है कि जिला प्रशासन और नगर निगम समन्वित प्रयासों से अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्रवाई करें। नियमित मापी, सख्त निगरानी और जनसहयोग से ही इस समस्या का स्थायी समाधान संभव है। यह अभियान केवल सड़क खाली कराने का नहीं, बल्कि पूर्णिया को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और आधुनिक शहर बनाने की दिशा में मी...