भागलपुर, नवम्बर 20 -- - प्रस्तुति : अमित गोस्वामी ''रजनीश'' जनता चौक रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब जन-आंदोलन का रूप ले रही है। लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन इस समस्या की गंभीरता को समझेगा और जल्द समाधान की दिशा में कदम उठाएगा। स्थानीय लोग और व्यापारी संघ सहित पूर्णिया सिविल सोसाइटी ने इस मुद्दे को लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब तक रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण नहीं होता, यह समस्या बनी रहेगी। कई सामाजिक संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि इस दिशा में जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने रेलवे फाटक पर शीघ्र ही रेल ओवरब्रिज बनाने की मांग की है। पूर्णिया शहर के लिए जनता चौक रेलवे फाटक आज एक बड़ी समस्या बन गया है। कोर्ट स्टेशन के समीप स्थित यह फाटक दि...