भागलपुर, दिसम्बर 26 -- - प्रस्तुति : भूषण पूर्णिया शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगातार बढ़ता ट्रैफिक अब आमजन और स्कूली बच्चों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है। यातायात नियंत्रण के लिए ओवरब्रिज निर्माण, ट्रैफिक सिग्नल की दुरुस्ती, फोरलेन बायपास का विस्तार और पुलिस की नियमित तैनाती जैसे ठोस कदम अब अनिवार्य हो गए हैं। समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो दुर्घटनाओं की आशंका और भी बढ़ सकती है। शहर के बाईपास रोड स्थित नेवालाल चौक, उफरैल चौक, पावर ग्रिड चौक और मरंगा थाना चौक जैसे इलाकों में ट्रैफिक दबाव का नजारा रोज देखा जा सकता है। वहीं बस स्टैंड, गिरजा चौक, फोर्ड कंपनी चौक और लाइन बाजार चौक में भी दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन इलाकों में ओवरब्रिज बनाया जाना अब अत्यंत जरूरी हो गया है, ताकि शहर को जाम और हादसों से राहत मिल...