भागलपुर, सितम्बर 14 -- प्रस्तुति : अमित गोस्वामी ''रजनीश'' जनता चौक रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण की मांग अब जन-आंदोलन का रूप ले रही है। पूर्णिया के स्थानीय लोग, व्यापारी संघ और सिविल सोसाइटी लगातार आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक फाटक पर ओवरब्रिज नहीं बनेगा, जाम से निजात संभव नहीं। जनता चौक के अलावा बैलोरी और पूर्णिया सिटी सड़क पर भी ओवरब्रिज के अभाव में यातायात समस्या गहराती जा रही है। इससे मरीजों, विद्यार्थियों और व्यापारियों को भारी परेशानी होती है। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या को अब लोग असहनीय बता रहे हैं। लोगों की उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर स्थिति को समझकर जल्द पहल करेगा और ठोस समाधान निकालेगा। पूर्णिया शहर का जनता चौक रेलवे फाटक वर्षों से एक बड़ी समस्या बना हुआ है। कोर्ट स्टेशन के बेहद नजदीक स्थित यह फाटक दिन में कई ...