भागलपुर, मई 12 -- पूर्णिया शहर तेजी से विकास कर रहा है। बड़ी-बड़ी अट्टालिकाएं और बड़े-बड़े रेजिडेंशियल होटल तथा विवाह भवन बनने लगे हैं। ऐसे भवनों में बड़ी संख्या में इंटीरियर डेकोरेटर काम कर रहे हैं। हाल के दिनों में इंटीरियर डेकोरेटर से अपने-अपने घरों को सजा कर शीश महल का दर्जा देने के लिए पूर्णिया शहर के लोग काफी बेताब हैं और ऐसी स्थिति में इंटीरियर डेकोरेटर के क्षेत्र में काम करने वाले बड़े छोटे सभी कारीगरों, श्रमिकों एवं टेक्निशियनों का काम बढ़ गया है। अब तो सरकारी दफ्तर के अलावा सभाकक्ष को भी मार्डन बनाया जा रहा है। यही नहीं कई होटल और मॉल की सुंदरता देखते ही एक क्षण लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। इसी कारण बड़ी संख्या में इस क्षेत्र में श्रमिकों ने अपने कदम रखे हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले लोगों की संख्या 4000 से अधिक बताई ...