भागलपुर, अगस्त 31 -- प्रस्तुति: सुशील कुमार झा महादेवपुर के शर्मा टोला में सड़क का अभाव लंबे समय से ग्रामीणों के लिए गंभीर समस्या बन गया है। वर्ष 1965 से ही लोग 120 फीट लंबी सड़क के लिए तरस रहे हैं और पगडंडी के सहारे ही जीवन यापन कर रहे हैं। बरसात के दिनों में स्थिति और कठिन हो जाती है, जब लोगों का आवागमन लगभग असंभव हो जाता है। खासकर यदि कोई बीमार पड़ता है तो उसे घर से अस्पताल तक ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है। कभी-कभी दोनों तरफ से आवागमन होने पर रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। ग्रामीणों ने 'बोले पूर्णिया' संवाद के दौरान अपनी समस्या को प्रमुखता से रखा और उम्मीद जताई कि हिंदुस्तान अखबार के माध्यम से उनकी आवाज प्रशासन तक पहुंचेगी। गांवों में सड़क किसी भी समाज के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास का सबसे बड़ा संसाधन मानी जाती है। सड...