भागलपुर, जनवरी 31 -- -प्रस्तुति : मुकेश कुमार श्रीवास्तव खेल प्रतिभाओं की जन्मस्थली के रूप में पहचाना जाने वाला पूर्णिया जिला वर्षों से अपनी समृद्ध खेल परंपरा के लिए जाना जाता रहा है। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, एथलेटिक्स समेत कई खेलों में यहां से राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। इसके बावजूद, आज भी इस जिले में खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का आधुनिक स्टेडियम उपलब्ध नहीं है, जो क्षेत्र के खेल विकास के लिए एक बड़ी बाधा बनता जा रहा है। स्थानीय खेल प्रेमियों, प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों ने अब एकजुट होकर पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय में अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के निर्माण की मांग तेज कर दी है। उनका कहना है कि यदि समय रहते इस दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो यहां की उभरती प्रतिभाएं उच...