भागलपुर, जून 18 -- प्रस्तुति: केके पप्पू जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियात पंचायत के भोगा करियात गांव से भोगा देहात चौहान टोला होते हुए पोद्दार टोला भटगामा तक जाने वाली करीब दो किलोमीटर ईंट सोलिंग सड़क इतनी जर्जर है कि लोगों को पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है। उक्त सड़क को पक्कीकरण के लिए ग्रामीणों ने जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से लगातार गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। हिन्दुस्तान के बोले पूर्णिया संवाद के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी परेशानी साझा की और समाधान के उपाय भी बताये। उन्होंने कहा कि उक्त जर्जर सड़क से अभी महेंद्रपुर, भोगा, भटगामा, कचना, दनसार, दरियापुर, गौरा सहित डगरूआ प्रखंड के लगभग पांच पंचायत प्रभावित हैं। लेकिन अबतक किसी ने भी इसपर पहल नहीं की। उन्होंने जनप्रतिनिधि और प्रशासन से समाधान की मांग की। इस...