भागलपुर, जून 10 -- काफी कर्मठ माने जानेवाली गंगोता जाति का पूर्णिया जिले में आज भी समुचित विकास नहीं हो पाया है। अधिकांश गंगोता जाति की आबादी खेती पर निर्भर बने हुए हैं , जबकि आर्थिक रूप से पिछड़े इस समाज के युवा आज भी दूसरे राज्यों में रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर बने हुए हैं। वर्ष 2022 के जातिगत जनगणना के सरकारी आंकड़े के अनुसार पूर्णिया जिले में इस जाति की कुल आबादी 6, 48, 493 दर्ज किया गया था। हालांकि जिले में इस जाति की आबादी सरकारी आंकड़ों से ज्यादा बताई जाती है। इस जाति की कुल आबादी बिहार के आबादी का 0.4961 प्रतिशत होने का अनुमान लगाया गया था । गंगोत्री या गंगोता जाति बिहार राज्य का एक कर्मठ समुदाय है। इसके अधिकांश लोग कृषक या भूमिहीन कृषि मजदूर हैं, जबकि उनमें से कुछ के पास जमीन अवश्य है। कहा जाता है कि इस जाति का नाम गंगा से लि...