भागलपुर, जून 6 -- टीकापट्टी बाजार के व्यवसायियों की परेशानी प्रस्तुति : आलोक कुमार सिंह- भूषण - 300 के आसपास स्थायी दुकानें हैं टीकापट्टी बाजार में - 500 से अधिक फुटकर विक्रेता हाट के दिन आते हैं बाजार में। - 12 से अधिक छोटे बड़े कपड़े की दुकान हैं -पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर की सीमा से सटे पूर्णिया जिले के टीकापट्टी थाना क्षेत्र का टीकापट्टी बाजार आजादी के पूर्व से ही अस्तित्व में आया। टीकापट्टी बाजार व्यवसाय के दृष्टिकोण से अपना अलग स्थान रखता है। लाखों से ज्यादा का कारोबार प्रतिदिन होता है। 300 के आसपास स्थायी दुकानें हैं, वहीं हाट के दिन लगभग 500 से ज्यादा फुटकर विक्रेता दुकान लगाते हैं। गल्ला की दुकानों के साथ ही बड़े बड़े कपड़ा और किराना की दुकान भी इस बाजार में उपलब्ध है। समय के परिवर्तन के साथ ही व्यवसायियों को लगा कि अब यहां भी ...