पूर्णिया, जुलाई 16 -- प्रस्तुति: कुंदन कुमार सिंह हैंडबाल खिलाड़ियों की उम्मीदें दम तोड़ रही हैं। हैंडबॉल खेल में पांच खिलाड़ियों ने राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाई है। हैंडबाल को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है। ना खेल का मैदान है और ना ही प्रशिक्षक। पूर्णिया जिला पिछले कई वर्षो से हैंडबॉल के खेल में भी अपना दबदबा बनाए रखते हुए जिले से लेकर राज्य स्तर तक प्रदर्शन कर चुके हैं। हिन्दुस्तान संवाद के दौरान हैंडबाल खिलाडियों ने कहा कि इस खेल को सहयोग और साधन मिले तो निश्चित रूप से जिला हैंडबॉल के मामले में भी काफी आगे रहेगा। हैंडबॉल के खिलाड़ियों की संख्या 100 के पार है। बालक और बालिकाएं दोनों खेल में प्रतिभाग करती हैं। यहां जिले में पूर्णिया कॉलेज मैदान में लगभग पचास से अधिक संख्या में छोटी...