पूर्णिया, जुलाई 4 -- प्रस्तुति: भूषण पूर्णिया बाईपास के दक्षिणी भाग में स्कूल-कॉलेज की कमी और जागरूकता के अभाव के कारण महिलाओं और बेटियों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। आज भी उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है। यह बातें हिन्दुस्तान के 'बोले पूर्णिया' संवाद के दौरान उभर कर सामने आईं। पूर्णिया शहर के दक्षिण भाग में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में शिक्षा व्यवस्था का विकास काफी धीमा दिखाई देता है। हालांकि यह नहीं कहा जा सकता कि सरकार ने स्कूल या कॉलेज की स्थापना नहीं की है। सरकार ने प्रत्येक प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है और लगभग सभी पंचायतों में मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड भी किया है। इसके बावजूद दक्षिणी इलाके में महिलाओं के लिए अलग से महिला कॉलेज की स्थापना की मांग लगातार उठ रही है। स्थानीय लोगों...