भागलपुर, अगस्त 6 -- -कारी कोसी के उफनाने पर सहम जाते हैं 10 वार्ड के लोग -हर साल करीब 22000 की आबादी को बाढ़ से परेशानी -बाढ़ आने पर 100 एकड़ में लगी फसलें हो जाती हैं बर्बाद रूपौली। विजय कारी कोसी नदी के जलस्तर में हल्की हल्की वृद्धि होने लगी है। जलस्तर में वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित विजय लालगंज, भौवा परवल, कोयली सिमरा पूरव आदि पंचायतों का निचला इलाका प्रभावित होने लगा है। कारी कोसी नदी के बढ़े जल स्तर से प्रभावित पंचायतों के निचले इलाके में अब धीरे धीरे लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। गांव के बाशिंदों को फिर से एक बार बाढ़ का भय सताने लगा है। बाढ़ का पानी दस्तक देते ही प्रभावित जगहों पर लोगों को बाढ़ का भय सताने लगता है। प्रभावित जगहों के वाशिंदे बाढ़ से निजात का स्थाई समाधान चाहते हैं। उनका कहना है कि एक रिंग बांध का...