भागलपुर, फरवरी 16 -- 200 से अधिक पैक्स प्रबंधक कार्यरत हैं पूर्णिया जिले में 79 पैक्स हैं सिर्फ धमदाहा अनुमंडल में 5 लाख से अधिक लोगों का है यहां के व्यापार से कनेक्शन जिले में लगभग ढाई सौ पैक्स भवन हैं। कुछ पैक्स को छोड़कर अधिकांश पैक्स में सरकारी कामकाज के संचालन के लिए 200 से अधिक पैक्स मैनेजर बहाल हैं। पैक्स में इन दिनों न सिर्फ धान और गेहूं का क्रय होता है बल्कि उर्वरक और पीडीएस का भी काम होता है। पैक्स में पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित बॉडी होते हैं, जबकि पैक्स मैनेजर का पद स्थायी है जो अपने पैक्स के सभी कामकाज को देखते हैं। दशकों से कार्यरत पैक्स प्रबंधकों को सही समय पर ना तो वेतन मिलता है और ना ही कोई अन्य सुविधा। उनकी स्थिति बदहाल है। इनके रहने सहने से लेकर खाने-पीने तक की सुविधा विभागीय स्तर से नहीं के बराबर है। इस कारण इन लोगों की जि...