भागलपुर, मई 7 -- गढ़बनैली बाजार के व्यवसायियों की समस्या -प्रस्तुति: सुमन कुमार - 200 से अधिक छोटे-बड़े दुकान हैं गढ़बनैली बाजार में - 400 की संख्या में छोटे व्यापारी आते हैं गुदरी बाजार में - 5000 ग्राहकों का रोजाना होता है बाजार में आना जाना -चाय-पान और नाश्ता की दुकान से शुरू हुआ गढ़बनैली का बाजार आज कस्बाई इलाके में एक बड़ा बाजार के रूप में तेजी से विकसित हो गया है। यहां अंग्रेजों के जमाने के पहले से बाजार स्थापित होना शुरू हो गया था। चूकि यहां बहुत पुराना रेलवे स्टेशन और बिहार से नेपाल तक जाने वाली रोडवेज थी तो इस जगह पर फारबिसगंज, अररिया और नेपाल तक जाने वाले भिन्न-भिन्न प्रकार के व्यवसाई यहां रात्रि विश्राम करते थे। किवदंति है कि व्यवसाईयों के कारण यहां चाय पान और नाश्ता की दुकान खुली और छोटे स्तर से बाजार स्थापित होने लगा। इससे इत...