भागलपुर, अगस्त 26 -- कसबा के लोगों की परेशानी -प्रस्तुति : सुमन कुमार। 100 से अधिक दुकानें हैं कसबा कॉलेज चौक पर 1500 से अधिक लोगों की हर रोज होती है आवाजाही 06 दशक पहले बना कॉलेज तो नाम पड़ा कॉलेज चौक कसबा। कसबा कॉलेज चौक पर आने वाले लोग समस्याओं से तंग है। यहां के सैकड़ों दुकानदार चौक के सौदर्यीकरण की मांग कर रहे हैं। चौक पर आये दिनों जाम की समस्या रहती है। जाम से निजात दिलवाये जाने को लेकर कसबा राणी सती चौक से लेकर कॉलेज चौक तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की जरूरत है। बारिश होने पर सड़क पर जलजमाव हो जाता है। इसके लिए सड़क किनारे नाला का निर्माण की मांग भी जोरशोर से की जा रही है। बाजार में रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था होनी चाहिए। कॉलेज चौक ओवरब्रीज के पास स्ट्रीट लाइट व बाजार के आसपास भी स्ट्रीट लाइट लगवाई जाये। कुछ लाइट नगर ...