भागलपुर, जुलाई 14 -- बायसी में नेशनल हाईवे के राहगीरों की परेशानी -प्रस्तुति : सुबोध कुमार। -2017 में विनाशकारी बाढ़ का जख्म -08 वर्षों से एनएच से गुरजने वाले परेशान -नेशनल हाईवे 31 पर पुल नहीं बना पाया एनएचएआई सड़कों की सुंदरता विकास का नया आयाम लिखती हैं। राहगीरों के लिए अच्छी स़ड़क और पुल विकास का एक सशक्त प्रमाण साबित होती हैं। पूर्णिया को नार्थ ईस्ट के प्रवेश द्वार कहा जाता है। पूर्णिया से नेशनल हाईवे 31 होकर लोग नार्थ ईस्ट की ओर जाते हैं। सीमांचल के इलाके में 2017 में आए विनाशकारी बाढ़ के जख्म अभी भी हरे हैं। डेंगराह पुल अब तक नहीं बन पाया है। डेंगराह पुल के एप्रोच में 2017 में कट गया था। निर्माण के नाम पर सिर्फ बोल्डर गिरा कर छोड़ दिया गया है। नेशनल हाईवे होकर कई किलोमीटर का सफर वन वे है। इस वजह से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहत...