भागलपुर, सितम्बर 7 -- धान के किसानों की परेशानी प्रस्तुति: मृत्युंजय कुमार रमण - 01 लाख से अधिक हेक्टेयर में जिले में धान लगाने का लक्ष्य - 28582 हेक्टेयर में लगी है धमदाहा अनुमंडल में धान - 2344 हेक्टेयर में धमदाहा में लगी धान बाढ़ से हुई प्रभावित शिकायतें 1. बुआई से लेकर फसल काटने तक किसानों को उर्वरक की कमी से जूझना पड़ता है । 2. सिंचाई के समय नहरों में नहीं छोड़ा जाता है पानी । 3. धान के तैयार फसल को बेचने के बाद पैक्सों में भुगतान की जटिल समस्या । 4. तैयार फसल को बेचने के लिए बाजार नहीं है उपलब्ध । सुझाव 1. सरकारी स्तर से किसानों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाय बीज एवं उर्वरक । 2. सिंचाई के समय नहरों में छोड़ा जाय पानी और खेतों में पटवन के लिए खेतों में उपलब्ध कराया जाय स्टेट बोरिंग । 3 . पैक्स या सरकारी क्रय केंद्र पर धान बेचने ...