भागलपुर, जुलाई 22 -- प्रस्तुति : रिंकू कुमार सुशांत बैसा खाता टोली के बालूटोला की परेशानी : 4 हजार की आबादी वाले मंडराने लगा खतरा 80 एकड़ गांव की भूमि नदी में विलीन 2023 में ग्रामीणों ने अंशदान कर डायवर्जन कराया था बैसा प्रखंड क्षेत्र की आसियानी पंचायत के अन्तर्गत आने वाले खाता टोली बालूटोला गांव भौगोलिक दृष्टिकोण से कनकई नदी के मुहाने पर बसा है। यह इलाका हर साल नदी कटाव और बाढ़ जैसी दोहरी आपदा को झेलता चला आ रहा है। अभी तक ग्रामीण किसानों की लगभग 80 एकड़ से अधिक खेतिहर जमीन कटाव के कारण नदी में विलीन हो चुका है। चार हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र में किसानों के सामने बाढ़ बड़ी मुसीबत है। गांव तक आवागमन का एकमात्र सड़क ध्वस्त हो जाता है। ऐसे में डावर्जन बनाने में ग्रामीणों ने 2023 में चंदा लगाया था। तब जाकर गांव के लोग किसी तरह से घर जा पाते...