भागलपुर, जून 4 -- श्रीनगर प्रखंड के छात्र-छात्राओं की परेशानी प्रस्तुति: अमित रजनीश -------- - 5 लाख की जनसंख्या महरूम है उच्च शिक्षा से - 20 पंचायत के युवाओं को है डिग्री कॉलेज का इंतजार -9 इंटर कॉलेज( प्लस टू हाई स्कूल) हैं श्रीनगर प्रखंड में अब और इंतज़ार नहीं, श्रीनगर प्रखंड का हर बच्चा यह सवाल पूछ रहा है - आखिर हमारा कसूर क्या है? शिक्षा केवल सुविधा नहीं, बल्कि बुनियादी अधिकार है। सरकार अगर सच में समावेशी विकास की बात करती है, तो उसे श्रीनगर जैसे उपेक्षित क्षेत्रों की ओर ध्यान देना होगा। आज आवश्यकता है वादों को अमल में लाने की। जब तक श्रीनगर में डिग्री कॉलेज नहीं खुलेगा, तब तक शिक्षा का सपना अधूरा रहेगा और तब तक आज़ादी का मतलब अधूरा ही रहेगा। मालूम हो कि श्रीनगर प्रखंड एवं इसके आसपास के क्षेत्र में लगभग 5 लाख की जनसंख्या उच्च शिक्षा ...