भागलपुर, जुलाई 20 -- -प्रस्तुति: भूषण साहित्य अनुरागियों और शिक्षा प्रेमियों की धरती टीकापट्टी आरंभिक काल से उच्च शिक्षा से वंचित है, जबकि यहां शिक्षा प्रेमियों की संख्या काफी ज्यादा है। एक जमाना था जब अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध लड़ने वाले क्रांतिकारियों की यह धरती न सिर्फ शरणस्थली होती थी बल्कि उस समय क्रांतिकारियों का जिला मुख्यालय हुआ करता था। यह उस समय की बात है जब पूर्णिया के अंदर अररिया और कटिहार तथा किशनगंज जिला भी आता था। मैट्रिक की शिक्षा के लिए यहां हाई स्कूल खुला। लेकिन शुरुआती समय से उच्च शिक्षा की व्यवस्था नहीं हो पाई। इस वजह से बच्चों को दूसरी जगह पढ़ने जाना पड़ता है। टीकापट्टी लोगों की मांग है कि उच्च शिक्षा के लिए डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाए। टीकापट्टी का इलाका अंग्रेजों के जमाने से ही काफी सक्रिय रहा है। यहां के लोगों ...