भागलपुर, सितम्बर 14 -- धमदाहा दुर्गा पूजा समिति के लोगों की मांग प्रस्तुति: शैलेंद्र कुमार सन्नी - 200 से अधिक स्वयंसेवक लगाए जाते हैं मेला में सुरक्षा के लिए - 100 फीट ऊंचा बना रहा है रावण वध के लिए रावण की प्रतिमा - 10000 से अधिक लोगों का होता है मेले में जमावड़ा ------------ शिकायत:- - ग्राम पंचायत और नगर पंचायत के कारण लाइटिंग की व्यवस्था दुविधा में - मेला के लिए दशहरा मेला ग्राउंड की कमी के कारण होती है परेशानी - मेला ग्राउंड नहीं होने और घेराबंदी नहीं होने के कारण सुरक्षा की समस्या - मेले में शुद्ध पेयजल के लिए प्रशासनिक रूप से पर्याप्त व्यवस्था नहीं - पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण मेले का एक आइटम दूसरे आइटम से काफी दूर सुझाव:- - पर्याप्त जगह की व्यवस्था हो तो बदल जाएगी मेले की सूरत - मेला आधारित प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त तो सु...