भागलपुर, जुलाई 20 -- विषय : छात्राओं की शिक्षा व सुरक्षा की परेशानी प्रस्तुति : मुकेश श्रीवास्तव -शिकायत : 1. पिंक बस सेवा का विस्तार ग्रामीण इलाके तक किया जाए। 2. बस स्टॉप का किया जाए निर्माण, वहां भी मिले सुरक्षा 3. स्कूल के पास, सड़क व चौराहों पर हो सुरक्षा कर्मियों की तैनाती 4. सभी बसों में जीपीएस और सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए वहां महिला पुलिस तैनात रहे 5. बसों की समय सारणी की हो पारदर्शिता, परेशान करने वालों पर कसा जाए शिकंजा सुझाव : 1. शहर से सटे प्रमुख ग्रामीण रूटों पर सुबह-शाम छात्राओं के लिए विशेष बस सेवा चालू की जाए। 2. हर प्रखंड में सुरक्षित बस स्टॉप बनाए जाएं जहां छात्राएं बिना किसी डर के बस पकड़ सकें। 3. बसों में और प्रमुख मार्गों पर महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाए। 4. निगरानी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हर बस में तक...