भागलपुर, जून 22 -- प्रस्तुति : सुबोध कुमार बाढ़ और कटाव से बायसी का इलाका आरंभिक काल से प्रभावित रहा है। नदियों के जाल के बीच यह इलाका हर साल बाढ़ के दौरान काफी ज्यादा प्रभावित होता है। इस चपेट में बायसी एवं अमौर के इलाके के कम से कम एक दर्जन से अधिक गांव के निवासी परेशान होकर रह जाते हैं। इस इलाके में महानंदा, कंकई, पनार, दास, परमान आदि समेत कई छोटी बड़ी नदियों का जाल है। सूखे के समय में तो यहां के लोगों को कोई खास दिक्कत नहीं होती लेकिन जैसे ही बाढ़ के पानी का मंजर शुरू हो जाता है वैसे ही यहां के लोगों के कलेजे थरथराने लगते हैं। यहां के लोग अब नदी पर बांध बनाने नहीं बल्कि नदियों के पेटी से गाद निकालने की मांग पर अड़े हुए हैं। एक जगह तो 15 फीट नदी का कटाव हो गया है, जिससे लोगों के बीच हड़कंप मच गया है और नया आशियाना तलाशने लगे हैं। यह बा...