भागलपुर, जुलाई 5 -- प्रस्तुति: भूषण पूर्णिया जिले में छह से 25 वर्ष तक के लगभग दो लाख बच्चे खेल और व्यायाम के अभाव में खाली समय का सही उपयोग नहीं कर पाते। नतीजतन छोटे बच्चे मोबाइल में उलझे हैं तो किशोर नशे की लत में फंस रहे हैं। कई युवाओं पर स्मैक का असर उनके भविष्य को चौपट कर रहा है। इसी समस्या से निपटने के लिए सरकार ने एक बड़ा व्यायामशाला शुरू किया है। अभिभावकों और समाज को भी बच्चों की सेहत व चरित्र निर्माण की जिम्मेदारी लेनी होगी। यह बातें हिन्दुस्तान के 'बोले पूर्णिया' संवाद में उभर कर सामने आईं। पूर्णिया की बड़ी आबादी खेल और व्यायाम से वंचित हो रही है। हालांकि शहरी क्षेत्र के लिए जिले का पहला व्यायामशाला (जिम) शहर मुख्यालय में स्थापित हुआ है, जिससे पूर्णिया के बच्चों में काफी खुशी और हर्ष का माहौल है। कई अभिभावक भी प्रशासन के इस प्रय...