भागलपुर, अगस्त 31 -- पूर्णिया शहर के लोगों की परेशानी प्रस्तुति: भूषण 10 हजार से अधिक छोटे बड़े वाहनों का होता है 05 से अधिक स्कूल है बायपास रोड के दूसरी पार 10 से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है एक सप्ताह के अंदर शिकायत:- 1. बायपास रोड पर हर समय चलती है फुल स्पीड में भारी वाहन 2. स्कूल के समय बच्चों को होती है रोड क्रॉस करने में काफी परेशानी 3. रोड के किनारे लगे बोर्ड के कारण वाहन चलाने में हो जाती है धोखा 4. उफरैल चौक पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने से रात में रहता अंधेरा 5.उफरैल चौक के चौराहा पर उफरैल गांव तक जाने वाली रोड अति जर्जर सुझाव:- 1. अविलंब स्पीड ब्रेकर और ज़ेबरा क्रॉसिंग की सख्त जरूरत 2. परेशानियों से निजात पाने के लिए ओवर ब्रिज की सख्त जरूरत 3.उफरैल चौक से उफरैल गांव तक जाने वाली जर्जर रोड के निर्माण की जरूरत 4.उफरैल चौक के चारों तरफ ...