भागलपुर, जून 13 -- प्रस्तुति: रजनीश नगर निगम क्षेत्र के रेलवे गुमटी नंबर सात के समीप स्थित आदर्शनगर में लगभग 52 बीघा क्षेत्र में बसे लगभग 5000 से अधिक लोगों की जिंदगी बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नारकीय बन चुकी है। वार्ड संख्या 1 और 17 के समीप बसे इस मोहल्ले में सड़क, जलनिकासी, कचरा प्रबंधन, स्ट्रीट लाइट, और सार्वजनिक परिवहन जैसी सुविधाएं वर्षों से उपेक्षित हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आदर्श नगर की सबसे बड़ी समस्या टूटी-फूटी और कीचड़ से लथपथ सड़क है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती है। जलजमाव के कारण सड़कें नालों में तब्दील हो जाती हैं, जिससे न केवल पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, बल्कि दोपहिया वाहन सवारों के गिरने की घटनाएं भी आम हो गई हैं। कई बार लोग बाइक से गिरक...