भागलपुर, जून 12 -- प्रस्तुति: सुमन कुमार कसबा रेलवे स्टेशन का इतिहास भी काफी अच्छा रहा है। कसबा रेलवे स्टेशन की स्थापना 1869 ई. में हुई थी। अंग्रेजी शासन काल में पूर्व में इस रेलखंड पर मीटर गेज, छोटी लाईन में कोयला इंजन चला करता था। कसबा का इलाका व्यापारिक क्षेत्र रहने के कारण ट्रेन से हर रोज व्यपारियों का आना- जाना होता था। इसलिए कसबा रेलवे स्टेशन पर साइटल ट्रेन करीब आधा घंटा तक रूकती थी। वहीं कसबा रेलवे स्टेशन पर बड़ा माल गोदाम भी था। जहां व्यापारियों का माल ट्रेन से उतारकार माल गोदाम में रखा जाता था। फिर यहां से व्यपारियों का माल दूसरे प्रदेश में मालगाड़ी से जाया करता था। अमान परिवर्त्तन के तहत सन् 2005 में मीटर गेज को ब्राड गेज में बदलने के लिए कटिहार जोगबनी रेलखंड पर मेगा ब्लाक लगाया गया था। वर्ष 2007 में बड़ी रेल लाईन चालू हुई। बड़ी...