पलामू, अप्रैल 30 -- पलामू के नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय (एनपीयू) में 30 से 35 साल तक की सेवा देने के बाद भी सहायक प्राध्यापक पद से ही सेवानिवृत होने के लिए शिक्षक बाध्य हैं। शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दिए जाने के कारण विश्वविद्यालय में एक भी प्राध्यापक कार्यरत नहीं है जबकि एसोसिएट प्राध्यापक भी महज 3 है जिनकी सेवानिवृति भी नजदीक है। एनपीयू के कुल 16 स्नातकोत्तर विभागों में प्राध्यापक के 16, एसोसिएट प्राध्यापक के 32 और सहायक प्राध्यापक के 48 पद स्वीकृत हैं। प्राध्यापकों का एरियर भी काफी समय से लंबित है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू कार्यक्रम के दौरान एनपीयू के प्राध्यापकों ने अपनी पीड़ा को साझा किया। मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय की स्थापना 17 जनवरी 2009 में की गई थी। इसके कार्य क्षेत्र के तीनों जिले पलामू, गढ़वा और लातेहार वर्त...