पलामू, अप्रैल 17 -- छतरपुर अनुमंडल का एकमात्र राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय हरिहरगंज सिटी में स्थित है। 1975 में स्थापित यह राजकीयकृत बालिका हाईस्कूल 50 साल का सफर पूरा कर लिया परंतु प्लस-2 स्तर की शिक्षा के लिए इस हाईस्कूल को अबतक अपग्रेड नहीं किया गया है। यह हाईस्कूल न सिर्फ छतरपुर अनुमंडल के हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड के छात्राओं को वरन बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड की छात्राओं को हाईस्कूल स्तर की शिक्षा देता है। बार-बार मांग किए जाने के बावजूद इस हाईस्कूल को अपग्रेड करने की दिशा में कदम नहीं उठाया जा रहा है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी पीड़ा को साझा किया। मेदिनीनगर/हरिहरगंज। बिहार की सीमा तक फैला पलामू जिले का हरिहरगंज सिटी न सिर्फ क्षेत्र का प्रमुख बाजार है वरन पांच दशक से आसपास के दो लाख से अधि...