पलामू, मार्च 20 -- जन वितरण प्रणाली में अव्यवस्था को लेकर पलामू के दुकानदार परेशान हैं। इंटरनेट की मंद स्पीड से लेकर राशन वितरण की अनियमिताओं से सभी दुकानदारों को जूझना पड़ रहा है। पलामू जिले में 1563 पीडीएस दुकानदार हैं जो गरीबों को कोरोना काल जैसे महामारी में अनाज उपलब्ध कराने में तत्पर रहे परंतु मेहनताना नहीं मिलने के कारण उनमें काफी नाराजगी है। कई माह से कमीशन भी नहीं मिला है। किसी स्तर पर गड़बड़ी होने पर लाभुकों के लेकर विभाग तक के कोपभाजन का शिकार पीडीएस दुकानदारों को बनना पड़ता है। कोरोना काल का कमीशन आज तक बकाया है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू कार्यक्रम में पलामू के पीडीएस दुकानदारों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखी। साथ ही समाधान के लिए कई सुझाव भी दिए। मेदिनीनगर। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों का दर्द है कि ऑफ लाइन सिस्टम वर्तमान ऑन ला...