पलामू, अप्रैल 13 -- मेदिनीनगर का बारालोटा मोहल्ला सघन आबादी वाला क्षेत्र बन गया है। परंतु गैर-नियोजित तरीके से बसने के कारण पेयजल संकट, जल-निकासी की समस्या, मोहल्ले की जर्जर सड़क आम निवासियों को परेशान कर रखा है। इस मोहल्ले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां बाइक से जाना भी बरसात के दिनों में मुश्किल हो जाता है। नगर निगम में शामिल किए जाने के बवजूद सड़क और नालियों की सफाई बारालोटा क्षेत्र में कभी नहीं होती है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू कार्यक्रम में बारालोटा के निवासियों ने खुलकर अपनी पीड़ा को साझा किया। मेदिनीनगर। मेदिनीनगर सदर प्रखंड के बारालोटा पंचायत को नगर निगम क्षेत्र में 2017 में लाया गया है। लोगों को यह बखूबी जानकारी थी कि इसके कारण तत्काल टैक्स की बढ़ोतरी हो जाएगी परंतु यह उम्मीद थी कि बुनियादी समस्याओं का तेजी से निराकरण होगा। नगरीय सु...