पलामू, फरवरी 28 -- देश के पिछड़े जिलों में सतत विकास को तेज करने के लिए आकांक्षी जिलों की सूची में जिन जिलों को नीति आयोग ने समाहित किया है, उसमें पलामू प्रमंडल के तीनों जिले शामिल हैं। परंतु विज्ञान की पढ़ाई के प्रति आकर्षण बढ़ाने की पहल जिले में पूर्व की अपेक्षा कमजोर हुई है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू कार्यक्रम में पलामू के विज्ञान शिक्षकों ने खुलकर चुनौतियों को साझा किया। कहा कि बेहतर रिजल्ट के लिए हमेशा दबाव बनाया जाता है पर उस लिहाज से संसाधन उपलब्ध नहीं कराया जाता। मेदिनीनगर। विज्ञान, सतत अनुसंधान, विश्लेषण और सृजन का शास्त्र है। इस विषय का अध्ययन करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए पठन-पाठन को रोचक बनाने की आवश्यकता को बार-बार उल्लेखित किया जा रहा है। परंतु पलामू जिले में इस दिशा में समुचित प्रयास का घोर अभाव है। विद्यार्...