पलामू, अगस्त 21 -- मेदिनीनगर के उत्तरी कोयल तट पर बसा राजकीयकृत गिरिवर प्लस-2 हाई स्कूल सुविधाओं के अभाव से जूझ रहा है। कोयल नदी पुल से गुजरने वाले वाहनों का लगातार शोर जहां पढ़ाई का माहौल बिगाड़ देता है, वहीं खेल मैदान न होने से छात्र-छात्राएं खेलकूद से वंचित हैं। माध्यमिक सेक्शन में शिक्षकों की कमी और बिजली की समस्या ने बच्चों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। हिन्दुस्तान के बोले पलामू अभियान के दौरान विद्यार्थियों ने खुलकर अपनी समस्याएं सामने रखीं और जल्द समाधान की मांग की। मेदिनीनगर। राजकीयकृत गिरिवर प्लस-2 उच्च विद्यालय की स्थापना आजादी की पहले 1933 में हुई है। इस स्कूल में आठवीं से 12वीं कक्षा तक विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जाती है। फिलवक्त इस विद्यालय में 1500 छात्र-छात्राएं अध्यनरत हैं। उत्तरी कोयल नदी तट पर संचालित होने के कारण इसकी ख...