पलामू, अगस्त 25 -- नगर निगम के वार्ड-दो में संचालित पीएमश्री मध्य विद्यालय कुम्हार टोली में खेल मैदान और वर्ग कक्ष अभाव की समस्या से विद्यार्थी और शिक्षक दोनों जूझ रहे हैं। आउट डोर खेल के किट रहते हुए भी स्कूली बच्चे मैदान के अभाव में इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। वर्ग कक्ष के कमी के कारण वर्ग सात और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक ही वर्ग कक्ष में विपरित दिशा में बैठाकर शिक्षक अध्यापन कार्य कराते हैं। हिन्दुस्तान के बोले पलामू अभियान में स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा और सुझाव भी बताएं। मेदिनीनगर। शहर के सूदना पश्चिमी अघोर आश्रम रोड में शिव मंदिर के निकट पीएम श्री मध्य विद्यालय कुम्हारटोली संचालित है। पलामू में 27 स्कूलों को पीएमश्री स्कूल बनाया गया है,जिसमें मेदिनीनगर नगर निगम में मात्र कुम्हारटोली ही ...