पलामू, जून 22 -- पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर पंचायत में स्थित पूर्णाडीह पंचायत के बीच से स्टेट हाइवे गुजरी है। पंचायत में ही झारखंड का दूसरा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित है। परंतु पेयजल, सिंचाई, सड़क आदि की स्थिति पूरे पंचायत में बेहतर नहीं हो पाई है। गांव के लोग अब शहर में घर बनाने की जगह गांव में ही पक्का मकान बनाकर रहने की दिशा में बढ़ चले हैं परंतु उनका दर्द है कि बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास तेज नहीं हो रहा है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू अभियान के क्रम में ग्रामीणों ने अपना दर्द साझा किया। नीलांबर-पीतांबरपुर। पलामू जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी पर लेस्लीगंज प्रखंड का पूर्णाडीह पंचायत काफी जागरूक पंचायत हैं। इस पंचायत में पूर्णाडीह के अलावा बसौरा, झगरपुर, मुंदरिया, तुर्काडीह, जोलंगा आदि गांव...