पलामू, मार्च 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय सिटी सह मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर क्षेत्र का दलित बस्ती में घनी आबादी होने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं के लिए भी बेबसी की स्थिति बनी हुई है। करीब 5 वर्ग किलोमीटर में फैले इस इस एरिया के निवासी नाली, सड़क, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, नियमित सफाई जैसे सुविधाओं से वंचित है। शाहपुर नई मोहल्ला, लालगंज, दलित मोहल्ला, ठाकुर मोहल्ला, विवेकानंदनगर एवं शाहपुर का पनेरीबांध रोड आदि में विभक्त इस एरिया को 2017 में नगर निगम क्षेत्र में शामिल किया गया था परंतु नागरिक सुविधाओं का विकास अबतक नहीं किया जा सका है। उत्तर कोयल नदी के बांए तट से लेकर फारबिस बांध तक फैले इस एरिया के निवासियों ने हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान में बताया कि गर्मी के दिनों में पानी के लिए काफी मारा-मारी होती है...