पलामू, अगस्त 17 -- मेदिनीनगर इन दिनों आवारा कुत्तों और मवेशियों के आतंक से जूझ रहा है। हालात यह है कि गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक कुत्तों का झुंड हर रोज लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। शाम ढलते ही शहर की गलियां इनके कब्जे में आ जाती हैं। कचरे के ढेर पर मंडराते ये कुत्ते राहगीरों पर भौंकते हैं और कई बार उन पर हमला भी कर देते हैं। आए दिन कुत्तों के काटने और इनकी वजह से सड़क हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर रात में बाइक और वाहनों की लाइट देखते ही ये कुत्ते झपटने को दौड़ पड़ते हैं। हिन्दुस्तान के बोले पलामू कार्यक्रम में लोगों ने बेबाकी से कहा कि इस समस्या से जल्द राहत दिलाना प्रशासन की जिम्मेदारी है। मेदिनीनगर। मेदिनीनगर शहर में आवारा कुत्तों के नियंत्रण करने लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने के कारण आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार ...