पलामू, मई 29 -- नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड की कुंदरी पंचायत नौ राजस्व गांव में फैला प्रगतिशील नागरिकों की पंचायत है। परंतु इस पंचायत के निवासी सड़क, पेयजल और सिंचाई सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से मरहूम हैं। शिक्षा, बिजली आपूर्ति, खेल मैदान, नाली और सफाई की स्थिति भी पूरे पंचायत में बदतर है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में कुंदरी पंचायत के निवासियों ने अपनी पीड़ा रखते हुए शासन और प्रशासन से समाधान की मांग की। नीलांबर-पीतांबरपुर। पलामू जिले का नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड में कुंदरी पंचायत मेदिनीनगर से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर स्टेट हाइवे पर स्थित पंचायत है। यहां करीब 7000 की आबादी निवास करती है जिसमें करीब 9 फीसदी अनुसूचित जनजाति, 18 प्रतिशत अनुसूचित जाति और करीब 28 प्रतिशत पिछड़ी जाति समुदाय के लोग हैं। करीब चार वर्ग किल...