पलामू, अप्रैल 14 -- मेदिनीनगर से महज 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित लेस्लीगंज बाजार करीब 180 साल पुराना है। लेस्लीगंज में प्रत्येक सप्ताह तीन दिन यहां साप्ताहिक हाट लगता है और माघ महीने में महीनेभर पशु मेला चलता है। बावजूद इसके यह बाजार प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में लेस्लीगंज के कारोबारियों और आम लोगों ने खुलकर अपनी समस्याएं साझा कीं। मेदिनीनगर। पलामू जिले का लेस्लीगंज बाजार 150 साल से अधिक पुराना बाजार है परंतु विकास की दौड़ में काफी पीछे छूट गया है। बाजार क्षेत्र में सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ पेयजल, शेड आदि का घोर अभाव है जबकि प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन बाजार लगता है। इसके कारण आम क्रेता और विक्रेता काफी परेशान रहते हैं। गर्मी और ठंड के मौसम में क्रेता-विकेताओं को खुले आसपास के नीचे ख...