पलामू, जून 10 -- बिहार सीमावर्ती नौडीहा बाजार प्रखंड में सरईडीह बाजार पहाड़ की तलहटी के पास स्थित संवेदनशील पंचायत है। करीब दो दशक पहले तक यहां उग्रवादियों की हुकूमत चलती थी परंतु अब स्थिति में बदलाव हुआ है। सरईडीह पंचायत के लोग तेजी से विकास की दिशा में बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि बुनियादी सुविधाओं की कमी तेज विकास में बाधक बन रही है। हिन्दुस्तान के बोले पलामू अभियान के क्रम में सरईडीह के निवासियों ने बाजार शेड, बस स्टैंड, पेयजल की सार्वजनिक व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय, सिंचाई की व्यवस्था सुलभ कराने की मांग की। छतरपुर। पलामू जिले के सरईडीह बाजार में तीन-चार पंचायत के लोग साप्ताहिक बाजार में खरीद-बिक्री करते हैं। प्रत्येक गुरुवार को सरईडीह में साप्ताहिक हाट लगता है। इसमें पांच हजार से अधिक लोग खरीद-बिक्री के लिए पहुंचते हैं। बाजार ...