पलामू, सितम्बर 7 -- पलामू जिले के पांकी प्रखंड में स्थित सगालिम पंचायत तेजी से कस्बा के रूप में विकसित हो रहा है। यहां प्रत्येक सप्ताह में सोमवार को हाट भी लगता है। परंतु सगालिम पंचायत के लोगों को बुनियादी सुविधाओं के लिए लगातार जूझना पड़ रहा है। मेदिनीनगर स्टेट हाइवे पंचायत के बीच से होकर गुजरी है परंतु टोलों के बीच का संपर्क पथ की स्थिति काफी खराब है। गर्मी में पीने के पानी के लिए लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ता है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में पंचायत के निवासियों ने अपनी समस्याओं को रखा। पांकी। पांकी प्रखंड के सगालिम और आसपास के गांवों के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। करीब सात हजार की आबादी इस पंचायत के सगालिम और परसिया गांव में निवास करती है। इसमें करीब आधी आबादी अन्य पिछड़ा वर्ग की है। सगालिम में सोमवार ...