पलामू, मई 27 -- हरिहरगंज को नगर पर्षद का दर्जा मिलने के बाद लोगों में काफी उम्मीद जगी। आसपास के पंचायत के लोग जिन्हें ग्राम पंचायत से नगर पंचायत के निवासी के रूप में अपग्रेड किया गया था, वे भी बेहद खुश थे कि उन्हे भी नागरीय सुविधा का आनंद उठाने का अवसर अब मिल सकेगा। परंतु हरिहरगंज नगर पंचायत के खाप कटैया मुहल्ले के लोगों को सड़क, पानी बिजली, नाली जैसी जरूरी सुविधाएं भी नहीं मिल पायी। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान में मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की। हरिहरगंज। पलामू जिले का हरिहरगंज नगर पंचायत, सबसे नया नगर निकाय है। हरिहरगंज मुख्य बाजार यद्यपि जिले का 100 साल से अधिक पुराना शहरी क्षेत्र है परंतु नगर पंचायत का दर्जा देने के लिए बेलौदर आदि जिन पंचायतों को ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में शामिल किया गया है, वहां की आबाद...